सहायक शिक्षक फेडरेशन ब्लॉक इकाई का पुनर्गठन सम्पन्न

सहायक शिक्षक, समग्र शिक्षक फेडरेशन के ब्लॉक इकाई का पुनर्गठन सम्पन्न 

धमतरी जिले के मगरलोड विकासखण्ड अंतर्गत सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक फेडरेशन प्रांतीय संगठन के निर्देशानुसार ब्लॉक इकाई का पुनर्गठन दिनांक 12/09 /2025 को सम्पन्न हुआ।

पूरी खबर पढ़ें👇
संगठन के अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिन्हा सर के बैठक आह्वान पर ब्लॉक स्तर के सहायक शिक्षक गायत्री मंदिर परिसर मगरलोड में सम्मिलित हुए। 

बैठक में शासकीय प्राथमिक शाला बूढ़ा राव के सहायक शिक्षक एवं वर्तमान कार्यकरी अध्यक्ष श्री टेमन साहू को सर्वसम्मति से संगठन का नया अध्यक्ष चुना गया। इसके साथ ही सचिव एवं कोषाध्यक्ष के रूप में भी क्रमशः श्री गणेश्वर निषाद एवं श्री भुनेश्वर साहू को सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया। संगठन में नई ऊर्जा और जोश के संचार की शुभकामनाओं के साथ संघ के सभी सदस्यों ने नव निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
पूर्व अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिन्हा सर द्वारा सन् 2018 से 2025 तक सहायक शिक्षक /समग्र शिक्षक फेडरेशन के अध्यक्ष के रूप में अपने दायित्वों का बखूबी निर्वहन के लिए संघ के सभी शिक्षक साथियों ने सिन्हा सर के प्रति अपना आभार व्यक्त किया।

बैठक में श्री नरेंद्र सिन्हा सर ने बताया कि अब तक 157 शिक्षकों के विविध न्यायालयीन प्रक्रिया के तहत wps no.जारी हो चुका है तथा 37 का शेष है जो एक सप्ताह के भीतर जारी होने की संभावना है।
  

Post a Comment

0 Comments