Who is eligible for Groww Referral

Who is eligible for Groww Referal Program 
दोस्तों अगर आप SEBI registered broker GROWW का Referal Program Join करना चाहते हैं, तो इसके लिए सबसे पहले आपके पास डीमैट अकाउंट होना जरूरी है।

डीमैट account open करने के बाद Profile section में जाकर व्हाट्स एप या लिंक शेयर के माध्यम से आप यूजर्स को invite कर सकते हैं।
लेकिन referal program से आपको कितना और कब फायदा होगा यह Groww decide करता है। इसके लिए समय समय पर Groww terms and conditions लाता रहता है।

Referal का यह ऑप्शन आपको groww app के प्रोफाइल section में show होता है।

डीमैट ACCOUNT Open करने से पहले  इन खास बातों का ध्यान रखें। 

शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करने के लिए आपके पास एक डीमैट अकाउंट होना जरूरी है। डीमैट अकाउंट OPEN करने के लिए SEBI के ऑफिसियल वेबसाइट से Trusted Brokers की list आप चेक कर सकते हैं। किसी भी तरह के फ्रॉड धोखाधडी से बचने के लिए रजिस्टर्ड Brooker को ही चुनें।

SEBI Registered Broker list के अनुसार Groww एक Authorised Trusted Treding Broker है। इसमें आपको real time chart analysis की सुविधा मिलती है। अपडेट version में आपको Call and Put दोनों के open interest देखने को मिलेंगे।

Groww Broker से आप quick ट्रेडिंग सेकंडों और मिनटों में execute कर सकते हैं।

SEBI के ऑफिसियल वेबसाइट पर Groww की ऑथारिटी आप Check कर सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments