छत्तीसगढ़ व्यापम सहायक विकास विस्तार अधिकारी भर्ती परीक्षा (ADEO25) दिनांक 15.06.2025 को आयोजित की गयी। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर के विज्ञप्ति क्रमांक / व्यापम / परीक्षा एफ-20/2025/2280 दिनांक 14.08.2025 द्वारा व्यापम की वेबसाइट पर सहायक विकास विस्तार अधिकारी भर्ती परीक्षा के अंतिम उत्तर तथा परीक्षा परिणाम घोषित किये गये। व्यापम के पत्र क्रमांक / व्यापम / परीक्षा एफ-20/2025/2341 दिनांक 21.08.2025 द्वारा परीक्षा परिणाम की प्राप्तांक सूची की सॉफ्ट कॉपी एवं ओ.एम.आर. आंसरसीट की सॉफ्ट कॉपी दिनांक 01.09.2025 को प्राप्त हुई।
कार्यालय द्वारा गठित समिति द्वारा छ.ग. व्यापम से प्राप्त परीक्षा परिणाम में अभ्यर्थियों द्वारा प्राप्तांक एवं विभागीय विज्ञापन भर्ती नियम अनुसार प्राप्तांक में 85 प्रतिशत अधिभार एवं ग्रामीण विकास में स्नातकोत्तर उपाधि/ स्नातको तकोत्तर पत्रोपाध ि धारित अभ्यर्थियों को 15 अतिरिक्त अंक प्रदान करते हुए संयुक्त मेरिट / वरीयता सूची तैयार की गई। यह सूची अनंतिम है।
उक्त संयुक्त मेरिट / वरीयता सूची में ग्रामीण विकास में स्नातकोत्तर उपाध ि / स्नातकोत्तर पत्रोपाध ि में अतिरिक्त 15 अंक ऐस े अभ्यर्थियों को प्रदान किये गय े है जिन्होंने छ.ग. व्यापम को अपने आवेदन के समय उक्त स्नातकोत्तर उपाध ि / स्नातकोत्तर पत्रोपाधिधारी होना अंकित किया है। उक्त संयुक्त मेरिट / वरीयता सूची अभ्यर्थियों द्वारा व्यापम को आवेदन के समय दी
गई जानकारियां एवं व्यापम से प्राप्त परीक्षा प्राप्तांकों के आधार पर तैयार की गई ह ै इसका यह आशय नही ं है कि वे चयन हेत ु पात्र है। सत्यापन के समय किसी भी चरण में अपात्र / दस्तावेज गलत पाय े जान े पर उनकी उम्मीदवारी समाप्त की जावेगी।
विभाग के वेबसाइट https://prd.cg.gov.inपर परीक्षा में शामिल सभी अभ्यर्थियो का संयुक्त मेरिट / वरीयता सूची उपलब्ध है।
0 Comments