1998'sretiredshikshakarmiawaitedtopension

पब्लिक की बल्ले रिटायर्ड पब्लिक सर्वेंट बेबस और लाचार

एक पब्लिक सर्वेंट को सरकार से यह आशा रहती है कि 25 वर्ष सरकार की सेवा के बाद सरकार बुढ़ापे का सहारा बनेगी।

सरकार रिटायरमेंट के बाद जीवन निर्वाह के लिए कर्मचारियों को पेंशन देगी, छत्तीसगढ़ को मध्यप्रदेश से अलग कर राज्य बने 25 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं, लेकिन आज स्कूल शिक्षा विभाग के रिटायर्ड शिक्षक जो मध्य प्रदेश सरकार में 1998 में नियुक्त हुए थे, जीवन निर्वाह के लिए बेबस और लाचार हो गए है।

इसका कारण है सरकार की पुरानी पेंशन योजना में संविलयन के पूर्व की सेवा को शून्य मानना। 

1998 में नियुक्त शिक्षाकर्मी न जाने कितनी बार चुनाव, जनगणना, विविध सर्वे और न जाने कितने अनगिनत कार्यों को पूरी तन्मयता और विषम परिस्थितियों का सामना करके पूरा किया। लेकिन आज सेवानिवृत्त होने पर सरकार से उन्हें कुछ भी नहीं मिल रहा।

Post a Comment

0 Comments