5000 शिक्षक भर्ती का काला सच?
इन दिनों शिक्षा में गुणवत्ता सुनिश्चित करने 5000 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया शुरू करने वाली खबर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। तो क्या शिक्षक भर्ती की यह खबर सच है या डीएड बीएड अभ्यर्थियों को गुमराह करने का सिर्फ जुमला।
आइए नज़र डालते हैं इन कुछ बिन्दुओं पर:
5000 पदों पर भर्ती- इसे भी पढ़ें
1) वित्त निर्देश की कोई प्रमाणिक अधिसूचना का प्रकाशन अब तक नहीं होना।
वायरल खबर में 5000 शिक्षक भर्ती शुरू करने संबंधी प्रस्ताव वित्त विभाग द्वारा स्वीकृति देने का जिक्र हुआ है, किन्तु अभी तक कोई प्रमाणिक अधिसूचना राज्य शासन द्वारा जारी नहीं हुआ है, जो इस खबर की पुष्टि करता हो। हालांकि राज्य शासन के जनसंपर्क विभाग द्वारा 5000 शिक्षक भर्ती का खबर प्रचार प्रसार हो रहा है।
2) रजत जयंती महोत्सव 2025 पर PM Modi का छत्तीसगढ़ आगमन।
राज्य में रजत जयंती महोत्सव एवं राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी 31 अक्टूबर 2025 को छत्तीसगढ़ प्रवास पर रहेंगे। मोदी की गारंटी चुनावी मुद्दा अंतर्गत घोषणा पत्र में लगभग 37000 शिक्षक भर्ती किए जाने का वादा किया गया था, किन्तु अभी तक नियमित शिक्षक का भर्ती का 1 भी विज्ञापन नहीं निकला है और नया सरकार बने लगभग 2 वर्ष बीत चुका है। ऐसे में बीएड डीएड अभ्यर्थियों में काफी आक्रोश है। इस आक्रोश का असर मोदी की सभा में देखने को न मिले इसलिए एक कूटनीतिक के तहत संभवतः अभ्यर्थियों का ध्यान भटकाने के लिए ऐसा न्यूज वायरल किया जा रहा हो।
3) स्कूलों का युक्तियुक्तकरण
स्कूलों के युक्ति युक्तिकरण होने से लगभग 5400 स्कूल मर्ज हो चुके हैं। स्कूलों के मर्ज होने से कई हजार शिक्षक के पद स्वतः ही समाप्त हो चुके हैं। स्कूलों के मर्ज होने से शिक्षक संगठनों एवं बेरोजगारों में सरकार के प्रति काफी आक्रोश है। ऐसे में संभवतः सबका ध्यान भटकाने के लिए ऐसे न्यूज वायरल किया जा रहा हो।
इन प्रमुख मुद्दों को शिक्षक संगठनों एवं बेरोजगारों को काफी गंभीरता पूर्वक सोचना चाहिए और अपनी आवाज को आगे रखना चाहिए। तभी सरकार की तरफ से 5000 शिक्षक भर्ती का प्रमाणीकरण हो पाएगा।
यदि आप इन मुद्दों पर गंभीर हैं अपने हित के लिए तो इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। सभी संगठनों तक इस पोस्ट को फॉरवर्ड करें। ताकि 5000 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया का सिलसिला शीघ्र शुरू हो पाए।
ऐसे ऑथेंटीक खबरों एवं न्यूज पोस्ट के लिए हमारे इंस्टाग्राम और यूट्यूब चैनल @khojkhabarcg को Follow करें।
0 Comments