FnO Option Buying क्या होता है?
Hello दोस्तों,
Stock market में Option Buy करके profit निकालना काफी चुनौतीपूर्ण काम है। SEBI के अनुसार 90% TRADERS LOSS में होते हैं।
Option Buying क्या होता है?
किसी भी index में ट्रेड करने के लिए आपको अपनी capital (पूंजी) के हिसाब से Primium (प्रीमियम) को Buy करना पड़ता है। Option Buyer कम Price में Premium Buy करके ज्यादा Price में बेचकर Profit Earn कर सकते हैं। एक Option Buyers का profitable होना काफी Risky है। ऐसा इसलिए क्योंकि जैसे जैसे Index की Expiry Date नजदीक आती है। वैसे वैसे Premium का Price घटता जाता है, यानी कि जितने कम Price में आप Premium को Buy करेंगे, Risk उतना कम और जितने ज्यादा Price का Premium आप buy करेंगे Risk उतना ही ज्यादा होता है। इसलिए FnO Trading में बहुत सोच समझकर invest करें।
Option Buy करने के लिए किन किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है?
FnO Trading में Option Buyer हो या Option Seller दोनों को Trading Chart, Option Greeks और Price Action का Knowlege होना बहुत ही जरूरी होता है। अगर आप बिना किसी Knowlege के FnO Trading करते हैं तो आपको भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।
0 Comments