शेयर मार्केट में इंवेस्टमेंट अब सिविल सेवा आचरण का उल्लंघन !! राजपत्र में प्रकाशन

सरकारी कर्मचारियों को शेयर व म्युचुअल फंड में निवेश की रहेगी अनुमति, इंट्राडे ट्रेडिंग पर रोक

छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग ने राज्य कर्मचारियों को शेयर मार्केट में इंवेस्टमेंट की अनुमति रहेगी लेकिन intraday ट्रेडिंग को सिविल सेवा आचरण का उल्लंघन माना जाएगा । छत्तीसगढ़ के राजपत्र में 30 जून को इसकी अधिसूचना प्रकाशन किया गया है जिसमें स्पष्ट किया गया है कि_
शेयरों, प्रतिभूतियो या अन्य निवेशो  की बार-बार खरीद एवं बिक्री (Intra day, day, BTST, Future and option (F&0) व cryptocurrency में ट्रेडिंग / निवेश) को इस उप- खण्ड के अंतर्गत अवचार के रूप में माना जाएगा।

Post a Comment

0 Comments