बीपीई योग्यताधारी अभ्यर्थियों ने व्यायाम शिक्षक भर्ती के पात्रता के लिए सचिव स्कूल शिक्षा विभाग को सौंपा ज्ञापन

व्यायाम शिक्षक भर्ती के लिए बीपीई यानी बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन योग्यताधारी अभ्यर्थियों ने स्कूल शिक्षा विभाग सचिव के नाम मंत्रालय महानदी भवन में ज्ञापन सौंपा।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के राजपत्र में व्यायाम शिक्षक पद के लिए, अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता, बी.पी.एड. एवं डी.पी.एड. निर्धारित है।
अभ्यर्थियों की मांग है कि बी.पी.एड. एवं डी.पी.एड. की तरह बी.पी.ई. योग्यताधारियों को भी व्यायाम शिक्षक के लिए योग्य माना जाए।
अभ्यर्थियों ने शासन का ध्यान आकर्षण करते हुए ज्ञापन में लिखा है कि जवाहर नवोदय, एकलव्य एवं केंद्रीय विद्यालय में व्यायाम शिक्षक पद के लिए बी.पी.ई. अभ्यर्थियों को पात्र माना जाता है। इसलिए राजपत्र में बी.पी.ई. योग्यता का उल्लेख भी स्पष्ट रूप से किया जाए।
पंडित रविशंकर शुक्ल विश्विद्यालय में बी.पी.ई. एक चार वर्षीय स्नातक स्तरीय इंटीग्रेटेड सर्टिफिकेट कोर्स है, जिसमें हजारों की संख्या में अभ्यर्थी पास आउट होकर व्यायाम शिक्षक भर्ती का इंतजार कर रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments